यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 0141-2222225, 98285-02666

Thursday, January 26, 2012

सूचना अधिकार के तहत मांगी जानकारी

खगडि़या-बिहार| महेशखूंट प्रतिनिधि: मैरा पंचायत के मुखिया अमरजीत यादव ने डीएम को डाक के द्वारा आवेदन प्रेषित कर सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी है। आवेदन पत्र मुखिया द्वारा गोगरी प्रखंड के मैरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, सत्यनारायण वासा की स्थापना पंचायत के कितने नंबर वार्ड में की गई है की जानकारी मांगी गई है। यदि विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराई गई है तो वह किस मौजे में है। उसका खाता संख्या, खेसरा संख्या क्या है। यह भी मांगा गया है कि उक्त जमीन आबादी से कितनी दूर है। दूरी किमी या मीटर में मांगी गई है। सूत्रों के मुताबिक उक्त विद्यालय मुखियाजी के पंचायत में शिक्षा विभाग के पंजी पर तो चल रहा है। किन्तु मुखिया अमरजीत यादव को उक्त विद्यालय पंचायत में ढूढ़े नहीं मिल रहा है। परेशान मुखिया ने अंतत: सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी है, ताकि पंचायत में उन्हें विद्यालय मिल जाए।Jagran, Updated on: Tue, 17 Jan 2012 10:33 PM (IST)

No comments:

Post a Comment

Followers

Blog Archive