वाराणसी। डीजल रेल इंजन कारखाना मे सूचना के बदले अफसर ने एक कर्मचारी को नौकरी से निकालने की धमकी दी। परेशान कर्मचारी ने विभागीय अफसरों के साथ डीआईजी से लिखित शिकायत कर गुहार लगाई है। वहीं डीरेका प्रशासन ने इसे विभागीय मामला बताते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
डीरेका में इलेक्ट्रिशियन पद पर तैनात कर्मचारी अमर सिंह ने पुलिस उप महानिरीक्षक को भेजे शिकायत पत्र में बताया है कि छह दिसंबर 2011 को कुछ सूचनाएं प्राप्त करने के लिए जन सूचना अधिकार के तहत आवेदन किया था। इसके बाद 11 दिसंबर 2011 को सीएमई (प्रोडक्शन) विवेक कुमार ने अपने कक्ष में बुलाया। वहां पहुंचने पर सीएमई ने डांटना-फटकारना शुरू किया। लिखा है कि उन्होंने मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के साथ नौकरी से निकालने की धमकी भी दी। कर्मचारी ने डीआईजी से कानूनी संरक्षण प्रदान करने की मांग की है। इस मामले में विवेक कुमार का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवेंद्र मोहन का कहना है कि यह विभागीय मामला है। इस मामले में बाहर बाहर ले जाने की बजाय यहीं सुलझाना चाहिए। पीडि़त कर्मचारी अमर सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत डीरेका महाप्रबंधक के साथ मानवाधिकार आयोग एवं केंद्रीय सूचना आयोग से भी की गई है।-Amar Ujala, Story Update : Saturday, December 17, 2011 1:43 AM
No comments:
Post a Comment