आरटीआई से मिले पासपोर्ट इंफार्मेशन : सीआईसी
पीटीआई ॥ नई दिल्ली : सेंट्रल इंफार्मेशन कमिशन (सीआईसी) ने पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियों को लेकर एक अहम फैसला दिया है। सीआईसी का कहना है कि पासपोर्ट बनवाते वक्त किसी व्यक्ति ने जो निजी जानकारियां दी हैं उसे आरटीआई के तहत हासिल किया जा सकता है।
इंफार्मेशन कमिश्नर शैलेश गांधी ने कहा, शासन प्रणाली की खामियों और तेजी से बढ़ते करप्शन को देखते हुए यह जरूरी है कि निजता के मुकाबले लोगों के सूचना के अधिकार को ज्यादा अहमियत दी जाए। सीआईसी ने यह आदेश अनिता सिंह की तरफ से दाखिल आरटीआई अर्जी पर दिया है। अनिता ने अर्जी में मांग की थी कि अजित प्रताप सिंह नाम के एक शख्स ने पासपोर्ट बनवाने के लिए जो कागजात दिए हैं उसकी जानकारी उन्हें दी जाए। इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि थर्ड पार्टी का विचार जाने बिना उससे जुड़ी जानकारियों का खुलासा नहीं किया जा सकता। चूंकि, थर्ड पार्टी का वर्तमान आवासीय पता मालूम नहीं है| इसलिए उसका विचार लेना संभव नहीं है। इस पर गांधी ने कहा कि अगर थर्ड पार्टी का पता मालूम नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि सूचना का अधिकार काम नहीं करेगा।
Source : Nav Bharat Times, 7 May 2012, 0900 hrs IST
thanks for sharing the great post..... postal recruitment 2020 provide their services in Indian and throughout the world and are recognized as an excellent organization
ReplyDelete